रायपुर, 27 मार्च। लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू की पहल पर दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में 6 माध्यमिक शालाओं में दो-दो अतिरिक्त कक्ष निर्माण के लिए 56 लाख 52 हजार रूपए की स्वीकृति प्रदान की गई है। इनमें माध्यमिक शाला गनियारी, माध्यमिक शाला विनायकपुर, माध्यमिक शाला कुथरेल, माध्यमिक शाला झोला, माध्यमिक शाला कोलिहापुरी एवं माध्यमिक शाला रूदा शामिल है। प्रत्येक शालाओं के लिए 9 लाख 42 हजार रूपए की स्वीकृति दी गई है।