यूपी:– उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने कानून व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए एक बार फिर बड़े पैमाने पर प्रशासनिक फेरबदल किया है। इस कड़ी में 7 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है। यूपी पुलिस विभाग ने इस संबंध में आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है, जिसमें नए नियुक्तियों की जानकारी दी गई है।
तबादले में शामिल प्रमुख नियुक्तियां
देव रंजन वर्मा को डीआईजी प्रशिक्षण निदेशालय के पद पर तैनात किया गया है।
डॉ. सतीश कुमार को डीजीपी मुख्यालय से संबद्ध किया गया है।
अभिजीत कुमार को मेरठ का एसपी ग्रामीण नियुक्त किया गया है।
अतुल श्रीवास्तव को डीसीपी कानपुर कमिश्नरेट की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
ममता रानी चौधरी को डीसीपी लखनऊ कमिश्नरेट बनाया गया है।
शैलेंद्र कुमार सिंह को डीसीपी नोएडा कमिश्नरेट के पद पर तैनात किया गया है।
त्रिगुण बिसेन को डीसीपी गाजियाबाद कमिश्नरेट की जिम्मेदारी दी गई है।
देखें आदेश –
