सत्येंद्र कुमार
झांसी। एटीएम कार्ड के जरिए पैसा निकालने के दौरान एटीएम मशीन को होल्ड कर बैंकों को चूना लगाने वाले 7 शातिर अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सातों अपराधी नई उम्र के युवक हैं। इस संबंध में साइबर थाने में पत्रकारों को जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक नगर विवेक त्रिपाठी ने बताया कि पंजाब नेशनल बैंक की फोर्ट शाखा के प्रबंधक नरेंद्र सिंह यादव ने साइबर थाने में मुकदमा कायम कराया था कि एटीएम मशीन को होल्ड कर बैंक को चूना लगाया गया है।

इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू की गई। अपर पुलिस अधीक्षक के अनुसार इस सिलसिले में सात युवकों प्रिंस राजपूत निवासी छोटा बेलमा समथर, दशरथ निवासी ग्राम नोटा थाना उल्दन, सत्यपाल निवासी हाटी नोटा, मोहित निवासी लुहारी थाना सकरार, सुमित निवासी सकरार, संतराम निवासी सकरार तथा अंकित यादव निवासी एसडीएम कॉलोनी बमरौली मोंठ को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान इन युवकों ने बताया कि वे अपने रिश्तेदारों, दोस्तों आदि के बैंक खाते किराए पर ले लेते थे। उनके एटीएम कार्ड के जरिए विभिन्न बैंकों की एटीएम मशीन से पैसे निकालते थे। जैसे ही ट्रांजैक्शन कंप्लीट होने लगता था, वे रुपए निकलने वाले शटर को होल्ड कर देते थे, जिससे कुल राशि के बचे 1-2 नोट वापस मशीन में चले जाते थे और मशीन में ट्रांजैक्शन फेल दर्शाने लगता था। इसके बात यह अपराधी संबंधित बैंक के टोल फ्री नंबर पर ट्रांजैक्शन फेल की शिकायत दर्ज कराते थे, जिससे बैंक उनके द्वारा अंकित की गई पूरी की पूरी धनराशि वापस कर देता था, जबकि वास्तविकता में उस राशि का 90% हिस्सा युवकों द्वारा निकाल लिया जाता था।
इन युवकों के पास से 6 मोबाइल फोन तथा तीन एटीएम कार्ड बरामद हुए हैं। कड़ाई से पूछताछ के दौरान यह भी जानकारी मिली है कि जिले के उल्दन थाना क्षेत्र तथा मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले के आसपास भी इस तरह का गैंग ऑपरेट कर रहा है। एसपी सिटी के अनुसार सभी अपराधियों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी। साइबर थाने की टीम की इस सफलता पर झांसी रेंज के पुलिस उपमहानिरीक्षक ने पुलिस टीम को 25 हजार रुपए नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है।