नई दिल्ली: जन्मदिन की पार्टी के दौरान डांस कर रहीं 7 महिलाओं का एक समूह अचानक ही गड्ढे में गिर गया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. वीडियो देख ऐसा लग रहा है कि ये महिलाएं अचानक ही धरती में समा गईं. इसके बाद पार्टी में मौजूद लोग चीखने-चिल्लाने लगे. इन लोगों ने ही महिलाओं को गड्ढे से बाहर निकाला. वीडियो में कुछ लोग हंसते हुए भी नजर आ रहे हैं. ‘न्यूयॉर्क पोस्ट’ के मुताबिक, जन्मदिन की पार्टी ब्राजील के अलागोइनहास शहर में चल रही थी.
वायरल वीडियो के बारे में CEN से बात करते हुए एपिलेटर गैब्रिएला कारवाल्हो ने बताया कि हम लोग सिंकहोल के ऊपर खड़े होकर पुर्तगाली सॉन्ग ‘टेमके बारे एसा नोट ‘पर डांस कर रहे थे, अचानक ही हम गड्ढे में गिर पड़े. गैब्रिएला ने बताया कि उनके दोस्त, उनकी दादी की जन्मदिन की पार्टी के लिए इकट्ठे हुए थे. उन्होंने बताया कि गड्ढे में गिरने पर किसी को भी गंभीर चोट नहीं आई. घटना के बाद सिंकहोल की मरम्मत करने के लिए मजदूरों को बुलाया गया ताकि अगली बार इस तरह का हादसा न हो.