रायपुर:- छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव साय सरकार ने गृह विभाग में बड़ी सर्जरी की है. भारतीय पुलिस सेवा के आठ पुलिस पदाधिकारी का किया तबादला किया गया है. आईपीएस ईशु अग्रवाल को रायपुर नगर पुलिस अधीक्षक की जिम्मेदारी दी गई है.
कुल तीन बैच के आईपीएस ऑफिसर्स का ट्रांसफर: साय सरकार ने छत्तीसगढ़ कैडर के 2021, 2022 और 2023 बैच के कुल 8 भारतीय पुलिस सेवा के पदाधिकारी को नई तैनाती दी है. यह सभी पदाधिकारी विभिन्न जिलों में प्रशिक्षु पदाधिकारी के पद पर तैनात थे. उन लोगों की नई नियुक्ति कर दी गई है.
आईपीएस ऑफिसर्स की नई तैनाती: साल 2021 बैच के भारतीय पुलिस सेवा के पदाधिकारी धोत्रे सुमित कुमार को जो बिलासपुर में परिवीक्षाधीन थे. उन्हें नगर पुलिस अधीक्षक जगदलपुर बस्तर की जिम्मेदारी दी गई है. साल 2022 की भारतीय पुलिस सेवा की पदाधिकारी ईशु अग्रवाल को नगर पुलिस अधीक्षक रायपुर की जिम्मेदारी दी गई है. साल 2022 भारतीय पुलिस सेवा के पदाधिकारी मयंक मिश्रा को नगर पुलिस अधीक्षक रायगढ़ की जिम्मेदारी दी गई है. जबकि साल 2022 के भारतीय पुलिस सेवा के पदाधिकारी हर्षित मेहरा को नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
साल 2022 बैच के भारतीय पुलिस सेवा के पदाधिकारी राहुल बंसल को नगर पुलिस अधीक्षक सरगुजा के पद पर भेजा गया है. जबकि साल 2022 बैच की ही पदाधिकारी वैशाली जैन को नगर पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव की जिम्मेदारी दी गई है. 2023 बैच के अभिषेक कुमार चतुर्वेदी को नगर पुलिस अधीक्षक धमतरी की जिम्मेदारी दी गई है. वहीं साल 2023 बैच के ही भारतीय पुलिस सेवा के पदाधिकारी गगन कुमार को नगर पुलिस अधीक्षक बिलासपुर के पद पर तैनात कि गया है.

प्रदेश के लॉ एंड ऑर्डर को मिलेगी मजबूती: राज्य में नए पुलिस अधिकारियों की तैनाती से पुलिस प्रशासन में मजबूती आएगी. पुलिस विभाग में कामकाज और राज्य के लॉ एंड ऑर्डर को मजबूती मिलेगी.