नई दिल्ली, 25 मार्च। देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी से आ रही कमी के बीच पिछले 24 घंटे में महामारी की चपेट में आकर 83 मरीजों की मौत हुई है, जिनके साथ ही अब तक संक्रमण से मरने वालों की संख्या कुल पांच लाख 16 हजार 755 हो गई है।
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में 1,685 नए मामले सामने आए हैं, जिसके साथ कुल मामलों की संख्या चार करोड़ 30 लाख 16 हजार 372 तक पहुंच गई है। वहीं इस दौरान 2,499 लोगों के संक्रमणमुक्त होने के बाद इस महामारी से स्वस्थ होने वालों की कुल संख्या बढ़कर चार करोड़ 24 लाख 78 हजार 087 तक पहुंच गई है। इसी अवधि में सक्रिय मामलों की संख्या 897 घटकर 21,530 रह गई है। उल्लेखनीय है कि देश में कोरोना मृत्यु दर 1.20 प्रतिशत, रिकवरी दर 98.75 प्रतिशत और सक्रमण दर 0.05 प्रतिशत है।
केरल में पिछले 24 घंटे में सक्रिय मामलों में सबसे अधिक 289 की कमी आने के बाद इनकी संख्या घटकर 5,629 रह गई। वहीं, 773 लोगों के स्वस्थ होने के बाद इससे निजात पाने वाले लोगों की संख्या 64,56,428 हो गई है, जबकि मृतकों का आंकड़ा 67,550 हो गया है।
महाराष्ट्र में सक्रिय मामले 119 घटकर 4,970 रह गए हैं। इस दौरान राज्य में 255 लोगों के स्वस्थ होने के बाद इस महामारी को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 77,24,214 हो गई। राज्य में मृतकों का आंकड़ा 1,43,772 हो गया है।
कर्नाटक में सक्रिय मामलों की संख्या 10 घटकर 1,834 रह गई है। इस दौरान 117 मरीजों के ठीक होने से इस महामारी से निजात पाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 39,03,201 हो गई है। वहीं राज्य में दो और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 40,044 पर पहुंच गया है।
असम में इस दौरान सक्रिय मामले एक घटकर 1363 हो गए हैं, वहीं इस महामारी से मुक्त होने वालों की कुल संख्या 716192 हो गई है, जबकि मृतकों का आंकड़ा 6639 पर स्थिर है।
पश्चिम बंगाल में इस दौरान सक्रिय मामले 24 घटकर 781रह गए हैं तथा मृतकों का आंकड़ा 21197 पर स्थिर है। राज्य में 1995057 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। तेलंगाना में सक्रिय मामले 18 घटकर 619 रह गए हैं, जबकि मृतकों का आंकड़ा 4111 पर स्थिर है। इस महामारी से 786308 लोग निजात पा चुके हैं।
पर्वतीय राज्य उत्तराखंड में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या दो घटकर 590 रह गई है और राज्य में अभी तक 428831 लोग इस जानलेवा वायरस से निजात पा चुके हैं। मृतकों का आंकड़ा 7691 पर स्थिर है।
ओडिशा में कोरोना के 37 मामले बढ़कर 529 हो गए हैं। राज्य में कोरोना मुक्त होने वालों की संख्या 1277677 पर बरकरार है तथा मृतकों का आंकड़ा 9117 है।
उत्तर प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामले 208 घटकर 492 रह गए हैं और संक्रमण से निजात पाने वालों की कुल संख्या 2046502 हो गई है, वहीं मृतकों का आंकड़ा 23492 पर स्थिर है।
तमिलनाडु में सक्रिय मामलों में 30 की कमी आने के बाद इनकी संख्या अब 475 रह गई हैं। कुल 3414075 मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि मरने वालों की संख्या 38025 पर बरकरार है।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में इस दौरान कोरोना के सक्रिय मामले 37 घटकर 455 हो गए हैं, जबकि 145 और मरीजों के स्वस्थ होने के बाद इस महामारी से मुक्त होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 1837642 तक पहुचं गई है। राजधानी में मृतकों का आंकड़ा 26149 है।
आंध्र प्रदेश में सक्रिय मामले घटकर 444 रह गए हैं। राज्य में इस जानलेवा वायरस को मात ने वालों की संख्या बढ़कर 2304193 हो गई है। मृतकों की संख्या 14730 पर स्थिर है।
गुजरात में सक्रिय मामले घटकर 295 रह गए हैं तथा अब तक 1212595 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। मृतकों की संख्या 10942 है।
राजस्थान में कोरोना के सक्रिय मामले 37 घटकर 284 रह गए हैं। कोरोना मुक्त होने वालों की संख्या 1272946 हो गई है तथा मृतकों का आंकड़ा 9551 पर स्थिर है।
मध्य प्रदेश में सक्रिय मामले तीन बढ़कर 132 हो गए हैं। राज्य में इस जानलेवा वायरस को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 1030100 हो गई है। राज्य में अभी तक 10734 लोगों की इस जानलेवा वायरस के संक्रमण से मौत हो चुकी है।
पंजाब में कोरोना सक्रिय मामले घटकर 123 रह गए हैं और संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 741130 हो गई है। मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 17738 पर स्थिर है।