
भोपालः 9th and 11th annual examination मध्यप्रदेश सरकार के लोक शिक्षण संचालनालय ने 9वीं और 11वीं की वार्षिक परीक्षा के लिए समय-साऱिणी जारी कर दिया है। कक्षा 9वीं की परीक्षा 16 मार्च से 12 अप्रैल तक चलेगी। वहीं 11वीं की परीक्षा 15 मार्च से शुरू होकर 13 अप्रैल तक चलेगी।9th and 11th annual examination स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा परीक्षाओं के संचालन के संबंध में सभी संभागीय संयुक्त संचालक, जिला शिक्षा अधिकारी और विद्यालयों के प्राचार्य को दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। सभी विद्यालयों में प्रश्न पत्र राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा परिषद द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी के माध्यम से उपलब्ध कराए जाएंगे। परीक्षा केंद्र पर सभी परीक्षार्थियों को सुबह 8 बजे उपस्थित होना अनिवार्य होगा। परीक्षा कक्ष में सुबह 8:15 बजे के बाद किसी भी परीक्षार्थी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। परीक्षा केंद्र पर सभी परीक्षार्थियों को कोविड-19 सुरक्षा संबंधी नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा।




