चिरमिरी— विगत पांच- छह माह पूर्व घटित घटना जिसमें कोरिया कॉलरी एसईसीएल कर्मचारी को आत्महत्या के लिए उकसाने मामले में हल्दीबाड़ी निवासी बैंक दलाल अंकुर जैन को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
चिरमिरी थाना प्रभारी कमल कांत शुक्ला ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि कोरिया कालरी एसईसीएल कर्मचारी बाउरी राउल ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया था जिसमें मर्ग कायम कर जांच के दौरान मृतक के परिजनों द्वारा जानकारी मिली की मृतक बाउरी राउल से मिलकर बैंक दलाल अंकुर जैन ने मृतक के नाम से स्टेट बैंक बरतुंगा और सेंट्रल बैंक हल्दीबाड़ी से दो बार लोन कराकर लोन के पैसे का बड़ा फर्जीवाड़ा किया,मृतक के परिजनों से जानकारी मिली की लोन के पैसे का बड़ा हिस्सा दलाल अंकुर जैन ने अपने पास यह कह कर रख लिया कि यह पूरा पैसा मैं पटा दूंगा लेकिन बैंक में पैसा ना पटाने की स्थिति में दोनों बैंकों के दबाव में मृतक बाउरी राउल ने अपने घर में फासी लगाकर आत्महत्या कर लिया,बैंक से मिलीभगत कर अंकुर जैन के द्वारा और भी कई लोन से ठगी और ब्याजखोरी के कई मामले पहले भी दर्ज हो चुके हैं,
राजनीतिक पकड़ की वजह से दलाल अंकुर जैन के इन सभी मामलों में अभी तक कोई बड़ी करवाई नहीं की जा सकी है,जहां एक ओर सेंट्रल बैंक हल्दीबाड़ी के मैनेजर को मृतक बाउरी राउल के एक बैंक में लोन होने की जानकारी होने के बाद भी चंद पैसों के घूसखोरी के लालच में एक और बड़ा लोन किया गया जिसमें पूरे मामले में अंकुर जैन के साथ-साथ बैंक और बैंक मैनेजरों की भूमिका की भी जांच की जानी चाहिए,जिनके ऐसे कृत्य से एक सामान्य व्यक्ति को प्रताड़ित होकर आत्महत्या के लिए मजबूर होना पड़ा।