छत्तीसगढ़ अंचल के ग्रामीण आदिवासी क्षेत्रों में असहाय,निर्धन, शोषित पीड़ित लोगों का सहारा बनकर निस्वार्थ भाव डाक्टर सुषमा सिंह निदान संस्था से जुड़कर सेवा भावी कार्य कर रही हैं। संस्था निदान••• के माध्यम किशोरियों,महिलाओं के स्वास्थ्य,पोषण,महावारी काल को स्वस्थ्य,स्वच्छ हाइजेनिक बनाने सुषमा सिंह पूरी तरह संकल्पित हैं। समाज सेविका संगीता पाण्डेय के विशेष आमंत्रण पर गत दिनों अल्प प्रवास पर चांपा पहुंची। सेवा भावी भाईयों बहनों ने न्यू कंचन जूस सेंटर,बरपाली चौक, स्टेशन रोड चांपा में पुष्पगुच्छ व माल्यार्पण से स्वागत अभिनंदन किया।
प्रतीक स्वरुप कार्यकर्ताओं को नतून वर्ष 2023 का कैलेण्डर प्रदान कर तिलक लगाकर कहा हम आपके सेवाभावी कार्यों की सराहना करते हैं । आप अपनी सेवाभावी द्धारा निरंतर सजक रहें दीन-दु:खियों, शोषित,पीड़ित लोगों की सहायता में सजग रहे । देश समाज के हितार्थ कार्य करने में यघपि शुरुआत में कठिनाइयां आती ही हैं। साथियों को साथ लेकर दृढ़ता के साथ आगे बढ़िये,कारवां अपने आप जुड़ते जायेगा, हम सब आपके साथ हैं ।
