पखांजुर। छत्तीसगढ़ के पखांजुर जिले में हैरान करने वाली घटना सामने आई है। जहां शिक्षा विभाग की बड़ी लापरवाही देखने को मिल रही है। कह सकते है की बच्चों के भविष्य के साथ मजाक किया जा रहा है, खामियाजा सालों से स्कूली बच्चे ही उठा रहे हैं। दरअसल जिले के शासकीय प्रा.शाला पी. वी. 23 संकुल केंद्र लखनपुर की शिक्षिका चंदना दास व्यापारी जिनका शाला पहुंचने का समय का कोई ठिकाना नहीं है।
कभी 10.30 कभी 11.00 बजे अपनी मनमर्जी की मालकिन हैं। जबकि शासकीय समय के अनुसार 10 बजे तक का स्कूल पहुंचना जरूरी है। वहीं किसान फाउंडेशन ने जब बच्चों से इसकी जानकारी ली तब पता चला की शाला में शिक्षिका चंदना दास व्यापारी कभी भी समय पर नहीं पहुंचती।अगर इस तरह से शिक्षिका का हाल रहा तो बच्चो के भविष्य का क्या होगा।
शिक्षिका के स्कूल में देरी से आने पर बच्चे बाहर खेलते रहते हैं। जब शिक्षिका पहुंचती है तभी सभी बच्चे क्लास में बैठते है। इस लापरवाही की जानकारी जब खण्ड शिक्षा अधिकारी को देने की बात आई और जानकारी लिया फोन किया गया अधिकारी का फोन भी नही रिसीव किया गया।किसान फाउंडेशन का कहना है कि इतना लापरवाह अगर शिक्षा विभाग है तो हम किसानों के बच्चो का भविष्य कैसे सुनहरा बनेगा।किसान फाउंडेशन ऐसे कृत्य को गलत मानते हुए है इसमें विभाग को सख्त से सख्त कार्यवाही करने की मांग की है।