नई दिल्ली। भारत ने ओडिशा के एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप से इंटरमीडिएट रेंज बैलिस्टिक मिसाइल, अग्नि -3 का बुधवार को सफल प्रशिक्षण लॉन्च किया। यह नियमित यूजर प्रशिक्षण था, जिसे सामरिक बल कमांड की देखरेख में सफलतापूर्वक पूरा किया गया। यह पहले से तय सीमा के लिए किया गया था और इस दौरान सिस्टम के सभी आपरेशनल पैरामीटर को लागू किया गया था।