जम्मूः उत्तर भारत के राज्यों में अब ठंड बढ़ने लगा है। रात के बाद अब दिन में भी गर्म कपड़ों का सहारा लेना पड़ रहा है। जम्मू कश्मीर में कड़ाके की ठंड पड़ने वाली है। इसे ध्यान में रखते हुए जम्मू कश्मीर सरकार ने 5 दिसंबर से स्कूलों में शीतकालीन अवकाश की घोषणा की है।
जम्मू और कश्मीर सरकार ने शीतकालीन अवकाश को चरणबद्ध तरीके से लागू करेगी। सरकार की ओर से जारी आदेश के मुताबिक क्लास 5वीं तक के छात्रों के लिए शीतकालीन अवकाश एक दिसंबर से शुरू हो रही है और इसके बाद 6वीं से 8वीं क्लास के छात्रों के लिए 12 दिसंबर से अवकाश होगा।
उन्होंने कहा कि 9वीं से 12वीं तक के छात्रों के लिए शीतकालीन अवकाश 19 दिसंबर से शुरू होगा। सभी कक्षाओं की छुट्टी 28 फरवरी तक रहेगी। कश्मीर पिछले एक सप्ताह से अधिक समय से भीषण शीत लहर की चपेट में है और इसके सभी मौसम विज्ञान केंद्रों में तापमान शून्य से नीचे दर्ज किया जा रहा है। आज, जम्मू-कश्मीर मौसम विभाग ने कहा कि श्रीनगर में मौसम की सबसे ठंडी रात दर्ज की गई।