भारतीय वन सेना के अधिकारी परवीन कास्वां ने एक सांप का वीडियो शेयर किया है, जोकि वायरल हो गया। इस वीडियो में सांप एक चप्पल चुराते हुए दिखाई दे रहा है।वीडियो की शुरुआत एक काफी लंबे सांप से होती है। वह एक घर की तरफ बढ़ रहा होता है। तभी वहां दरवाजे पर खड़ीं कुछ महिलाएं सांप को वहां से जाने के लिए कहती हैं।
एक महिला सांप को भगाने के लिए चप्पल फेंक देती है, लेकिन इसके बाद जो होता है, वह हैरान करने वाला है।चप्पल को देखते ही सांप उसे अपने मुंह में दबा लेता है और दूसरी ओर रेंगकर जाने लगता है। वीडियो में पीछे से महिलाओं की आवाजें भी सुनाई दे रही हैं कि सांप चप्पल लेकर चला गया।
यह वीडियो माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर वायरल हो गया है।महज कुछ ही समय में वीडियो को ढाई लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। हजार से ज्यादा यूजर्स ने वीडियो को रि-ट्वीट भी किया है। हालांकि, यह वीडियो कहां और कब का है, इसका पता नहीं चल सका है।