*कोरबा ।जिले में जमीन विवाद के चलते ग्राम,-कोई निवासी सिकंदर राठिया चौकी उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया की इसका बड़ा भाई संजय राठिया पिता बहादुर सिंह की हत्या कर शव को बाड़ी स्थित सूखे कुआं में फेंक दिया है सूचना पर तत्काल चौकी राजगामार में मर्ग इंटीमेशन आरोपी के विरुद्ध धारा -302 का अपराध कायम कर प्रभारी राजेश चंद्रवंशी वरिष्ठ अधिकारियों को घटना की सूचना देकर तत्काल सदल घटनास्थल रवाना हुए रात्रि में ही आरोपी को जो भागने की फिराक में था जंगल से धर दबोचा।
शव पंचनामा गवाहों के बयान से आरोपी संजय राठिया का मेमोरंडम कथन लिया गया जिसमें आरोपी द्वारा घर के पीछे बाड़ी एक अन्य खेत को अपने नाम कराने के संबंध में पिता से लड़ाई कर रहा था इसी दौरान आरोपी द्वारा घर में ही रखें धौरा लकड़ी के लाठी से पिता के सिर पर प्राणघातक हमला किया जिससे वह घर के आंगन में गिरा मृत्यु हो गई इसके पश्चात आरोपी अपने पिता को उठाकर बाड़ी स्थित सुखे कुए में लेजाकर फेंक दिया था ।
आरोपी के कब्जे से उसके निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त लाठी जप्त किया जाकर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया है l बताते चलें आरोपी पूर्व में भी गांव के ही एक व्यक्ति को गैती से जानलेवा हमला किया था जिसमे धारा 307 भादवि के तहत 2 साल पहले जेल की सजा काट चुका था।