रायपुर. खादय मंत्री अमरजीत भगत ने आज एक बयान देकर सनसनी मचा दी. उन्होंने कहा कि भानुप्रतापपुर चुनाव में भाजपा प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम पर ‘नाबालिग से गैंगरेप’ के आरोप का दस्तावेज बीजेपी के एक नेता ने उपलब्ध कराया है. इसके बाद बीजेपी खेमें में हलचल पैदा हो गई है और कार्यकर्ताओं से लेकर नेता तक की जुबान में कई नामों की चर्चा है. श्री भगत ने कहा कि भाजपा नेता जो आरोप प्रत्यारोप लगा रहे हैं, बलात्कार की रिपोर्ट और दस्तावेज तक पार्टी के ही एक नेता ने उपलब्ध कराया है. इससे साबित होता है कि भाजपा के अंदर ही अंदरूनी कलह है.
एक दूसरे को नीचा जिताने के लिए दस्तावेज उपलब्ध करा रहे हैं. ये आपस में ही लड़ रहे हैं. झारखंड पुलिस ने ब्रह्मानंद की तलाश में कई जगह दबिश दी है.लेकिन वो नहीं मिले.लिहाजा पुलिस ने घर में नोटिस चिपकाकर एक बार फिर तलाशी अभियान चलाया है. वहीं अब बीजेपी के नेताओं पर ब्रह्मानंद को छिपाने का आरोप कांग्रेस ने लगाया है.
प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता आर पी सिंह ने मांग की है कि दुष्कर्म के आरोपी ब्रह्मानंद नेताम को गिरफतारी से बचाने के लिए छिपाने वाले बीजेपी नेताओं रमन सिंह, बृजमोहन अग्रवाल, अजय चंद्राकर के खिलाफ मामल दर्ज होना चाहिए