बिलासपुर ।छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में बाइक टक्कर के मामले में पुलिस बेटे की जगह पिता को थाने ले गई और बेटे के सामने ही पिता की पिटाई कर दी। इससे आहत बेटे ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने थाने में जमकर हंगामा किया।
उन्होंने थाने के समक्ष धरना दिया। अधिकारी ग्रामीणों को समझाने में लगे रहे, परंतु ग्रामीण अड़ गए।कल यह विवाद होने के बाद आज एसएसपी ने एक आदेश जारी करते हुए आरोपी आरक्षक को निलंबित कर दिया. बिल्हा थाना क्षेत्र के ग्राम भैंसबोड़ निवासी हरिश्चंद्र गेंदले (23) मजदूरी करता था। बीते रविवार को गांव में उसकी बाइक से कुछ युवतियों की टक्कर हो गई थी।
इसके बाद युवतियों से विवाद हुआ। युवतियों ने इसकी शिकायत बिल्हा थाने में की थी। सोमवार को बिल्हा पुलिस हरिश्चंद्र की तलाश में उसके घर पहुंची। वह नहीं मिला तो उसके पिता भागीरथी को उठाकर ले गई। इसकी सूचना मिलते ही हरिश्चंद्र थाने पहुंचा।
थाने में उसके सामने ही पुलिस ने उसके पिता की पिटाई की। बाद में दोनों को छोड़ दिया। पिता-पुत्र घर लौट आए। शाम सात बजे हरिश्चंद्र घर से निकला और ट्रेन के नीचे कूद गया। रात नौ बजे घरवालों उसकी मौत की जानकारी मिली। यह सूचना जैसे ही गांव में फैली ग्रामीण आक्रोशित हो गए