दिल्ली: एक बार फिर से एक्ट्रेस नोरा फतेही से 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ की जा रही है. आज ही प्रवर्तन निदेशालय के ऑफिस में नोरा फतेही पहुंचीं थी. इससे पहले भी कई बार नोरा को पूछताछ के लिए (ईडी) के ऑफिस में बुलाया गया था. सुकेश चंद्रशेखर से जड़े इस मामले में इडी के पास एक्ट्रेस के खिलाफ मटेरियल एविडेंस एविडेंस भी है.
आपको बता दें कि, एक्ट्रेस नोरा फतेही को ईडी ने ऑफिस में बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया था. नोरा से सुकेश चंद्रशेखर के बारे में पूछताछ की जाने वीाली है और साथ ही प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) की धाराओं के तहत उनका बयान भी दर्ज किया जाने वाला है. इससे पहले, इडी के सामने एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज को एक आरोपी के रूप में पेश किया गया था,
ईडी का आरोप है कि 32 साल के चंद्रशेखर ने जैकलीन फर्नांडीज के लिए खरीदे गए उपहार में अवैध धन का इस्तेमाल किया थाइसके अलावा, बॉलीवुड़ फिल्मों में अपने डांस और एक्टिंग के लिए जाने-जाने वाली एकट्रेस नोरा ने हाल ही में फीफा व्लर्ड कप में अपनी परफॉरमेंस दी थी. जिसे देशभर के लोगों ने सराहा था. नोरा की इस इंटरनेशनल परफॉरमेंस ने पूरे भारत वासियों का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया था.।