रायपुर। प्रार्थी किशोर कुमार वैष्णव ने थाना गंज में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह अवंति विहार कालोनी रायपुर का निवासी है। प्रार्थी जीवन अपार्टमेंट शंकर नगर रायपुर में ओम सांई मोबाईल एंड कम्प्यूटर के नाम से दुकान है, जिसमें उसके द्वारा कम्प्यूटर, लैपटाप, ए.सी. प्रिंटर्स के सामानों का सप्लाई किया जाता है। दिनांक 20.09.2022 को कम्प्यूटर, लैपटाप, ए.सी. खरीदी बाबत् प्रार्थी के दोस्त संतोष साहू ने भव्य इंटरप्राइजेस के माध्यम से अपने आफिस यूनिटेक सोलो टी 2, थर्ड फ्लोर रहेजा टावर जेल रोड रायपुर में मीटिंग हेतु प्रार्थी को बुलाया गया, वहां पर मैनेजर अविनाश सिंह, तथा अरविंद सिंग से मुलाकात के दौरान उनके द्वारा अपनी कंपनी का प्रोफाईल जी.एस.टी. नंबर एवं अन्य कार्यादेश का ओरिजनल फार्मेट दिखाया गया, जिसे देखकर प्रार्थी वहां अपना कोटेशन जमा किया।
Previous Articleअलकायदा तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के चार नेताओं को ग्लोबल टेररिस्ट घोषित कर दिया गया
Next Article आज का राशिफल, 3 दिसंबर, 2022