नई दिल्ली: एक तरफ बॉलीवुड के ‘सिंघम’ अजय देवगन की ‘दृश्यम 2’ बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया पर अजय का वीडियो वायरल हो रहा है. ये वीडियो सुपरस्टार अजय देवगन के स्टारडम की गवाही दे रहा है. ‘दृश्यम 2’ की सक्सेस एंजॉय कर रहे अजय देवगन इन दिनों अपनी अगली फिल्म ‘भोला’ की शूटिंग में बिजी चल रहे हैं. एक्टर ने इंस्टाग्राम पर शूटिंग का एक वीडियो भी पोस्ट किया है, जिसमें वो बिना हेलमेट के स्कूटी चलाते दिख रहे हैं. कमाल की बात ये है कि वीडियो में अजय देवगन के पीछे भीड़ भागती दिख रही है. ये स्टार के प्रति जनता का प्यार ही है, जो उनकी एक झलक पाने को इतने लोग बेकरार दिख रहे हैं.