सीहोर। मध्यप्रदेश के सीहोर जिले के बुधनी में एक वृद्ध का नग्न अवस्था में शव मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है। इधर विदिशा जिले के हलाली डैम और सलूज के पास एक संदिग्ध व्यक्ति का शव पड़ा मिला। सिर में गंभीर चोट की वजह से हत्या की आशंका जताई जा रही है। बुधनी के पाइप पुल रोड से महज 20 कदम की दूरी पर जंगल में एक 70 वर्षीय बुजुर्ग की नग्न अवस्था में जली हुई अवस्था में शव मिलने से सनसनी फैल गई। जानकारी के अनुसार, शव होशंगाबाद ग्वालटोली के रहने वाले सुरेश सोनेर पिता शिवशंकर सोनेर का है, जो अपने घर से रविवार दोपहर से निकले थे। रविवार को ही उनकी पत्नि के पास मृतक सुरेश ने फोन लगाया था।
कहा था कि मैं एक-दो घंटे में घर आ जाऊंगा। तभी उन्होंने अपने मोबाइल स्टेटस पर कुछ वीडियो और फोटो भी अपलोड किये थे। जब वह घर नहीं पहुंचे तो उनके परिजनों ने फोन पर कॉल लगाया, लेकिन मोबाइल बंद आया। तब स्टेटस पर डले फोटो के आधार पर उनकी तलाश शुरू की गई, लेकिन सफलता नहीं मिलने पर होशंगाबाद के देहात थाने में रात्रि 3 बजे गुमशुदगी की रिपोर्ट कराई। सुबह परिजनों ने बुधनी के पाइपपुल जाने वाले रोड पर तलाश की तो वह उनकी चप्पल पड़ी दिखाई दी और अंदर जाने पर जला हुआ शव मिला। इसके बाद पुलिस को जानकारी दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया। फिलहाल इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।