पथरिया–विखासखंड पथरिया के ग्राम पंचायत हथनीकला में महिला एवं बाल विकास विभाग आंगनबाड़ी पर्यवेक्षक के औचक निरीक्षण में विभिन्न केंद्रो में खामियां पाया गया है, जिस पर पर्यवेक्षक सुजीता हल्डर ने करवाही करने का आश्वासन दिया है।
वही ग्राम हथनिकला के ग्रामीणों ने आंगनबाड़ी केंद्रो में विभिन्न खामियां बताई जिसमे आंगनबाड़ी सहायिका की अनुपस्थिति और बच्चो को दिए जाने वाले पोषण आहार दालियां में बाटने में हमेशा अनिमित्ताए होती है। साथ ही आंगनबाड़ी में बच्चों को कुपोषण से बचने के लिए दिए जाने वाले भोजन भी सहायिका की अनुपस्थिति के कारण निरीक्षण दौरान बच्चो को नही मिला, जिस पर पर्यवेक्षक ने करवाही करने की बात कही। इस लापारवाही के कारण शासन द्वारा बच्चों मिलने वाली पोषण आहार का लाभ दिखता नजर नही आ रहा है ।
