सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड की जांच कर रही एसआईटी के सामने आज पंजाबी गायक बब्बू मान की पेशी हुई. उनसे दो घंटे से ज्यादा समय तक पूछताछ की गई. पूछताछ के दौरान बब्बू मान ने हत्या में अपनी भूमिका से साफ इनकार किया है.
सिंगर से पूछताछ के बाद एसएसपी मनसा ने कहा कि जरूरत पड़ी तो गायक को फिर से तलब किया जा सकता हैपंजाबी गायक बब्बू मान से मानसा में पूछताछ की जा रही है. गायक को मानसा पुलिस ने सम्मन भेजा था.
इस सम्मन में पुलिस ने एक हफ्ते के अंदर जांच में शामिल होने के लिए कहा था. मानसा पुलिस सिद्धू मूसे वाला कत्ल मामले में बब्बू मान से पूछताछ कर रही है. यह पूछताछ मानसा के सीआईए ऑफिस में एसआईटी मेंबर के द्वारा हो रही है