रिपोर्टर//जितेश्वर साहू tv 36 हिन्दुस्तान
मुंगेली // व्यापार मेला के पांचवे दिन सभी स्टालों में लोग खरीदारी करते दिखे । झूलों में लाइन लगाते बच्चों में उत्साह व आनंद स्पष्ट देखा जा रहा था । मुंगेली व्यापार मेला में देश के विभिन्न राज्यों से पधारे व्यापारी यहां आए हैं ।वे अपने व्यवसाय से संतुष्ट दिख रहे हैं । मुंगेली व्यापार मेला के पांचवे दिन का शुभारंभ मुंगेली जिलाधीश राहुल देव, जिला पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह, विद्युत अभियंता अंशुल वैष्णो, तहसीलदार शेखर पटेल, संरक्षक इंद्राज सिंह, पत्रकार प्रशांत शर्मा व संरक्षक संजीव गुप्ता के आतिथ्य में हुआ । इस अवसर पर मुंगेली जिलाधीश राहुल देव ने कहा- मुंगेली व्यापार मेला छोटे से जिले में एक बड़ा आयोजन है ।

मुंगेली व्यापार मेला मुंगेली की पहचान बन गया है । इस अवसर पर अपने उद्बोधन में पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह ने कहा जिस तरह से मुंगेली व्यापार मेला में स्टालों की व्यवस्था की गई है । वह बहुत अच्छा लगा । मैं कामना करता हूं कि व्यापार मेला का नाम देश और प्रदेश में अच्छे व्यापार मेला में गिना जाए । कार्यक्रम में स्वागत भाषण सचिव विनोद यादव ने एवं स्टार्स ऑफ टुमारो का उद्देश्य संयोजक रामपाल सिंह ने दिया ।

रात्रि 8:00 बजे भारतीय महिला प्रधान प्रतियोगिता संपन्न हुआ । महिला प्रधान प्रतियोगिता में कुमारी सुरेखा चंद्राकर प्रथम, कुमारी प्रगति सिंह ठाकुर द्वितीय एवं कुमारी आकांक्षा पाटले तृतीय स्थान रहीं । भारतीय महिला परिधान प्रतियोगिता की निर्णायक श्रीमती शीला जयसवाल, श्रीमती जया गुप्ता, श्रीमती विभा मसीह एवं सुश्री सृष्टि गुप्ता रहीं ।

रात्रि 09:00 बजे से छत्तीसगढ़ की लोकप्रिय और सुप्रसिद्ध छत्तीसगढ़ी लोक कला मंच लोकरंग अर्जुंदा की शानदार प्रस्तुति हुई । इसे देखने के लिए ग्रामीण क्षेत्र से दूर दूर से लोग पहुंचे हुए थे । लोकरंग अर्जुंदा कार्यक्रम छत्तीसगढ़ की संस्कृति और संस्कारों को दिखाने के साथ ही राष्ट्रीय गीतों को समावेश करके एक नए कलेवर में मंच से प्रस्तुत किया गया । जिसेकी लोगों ने खूब सराहना की । लोकरंग अर्जुंदा की अपनी अलग प्रस्तुति होती है और पांचवे दिन लोकरंग अर्जुंदा के कलाकारों ने बहुत ही शानदार तरीके से कार्यक्रम को प्रस्तुत किया । छत्तीसगढ़ विभिन्न नृत्य, गीत, संस्कृति को एक मंच पर समेटकर अद्भुत और मनमोहक प्रस्तुति दी ।

छठे और अंतिम दिन दोपहर में भारतीय व्यंजन प्रतियोगिता संपन्न किया गया । जिसमें कशिश पूर्वी राजेश प्रथम, श्रीमती कविता जैन द्वितीय एवं श्रीमती सुहानी सिंह तृतीय स्थान में रहीं ।केक सजाओ प्रतियोगिता में श्रीमती श्वेता गुप्ता प्रथम, श्रीमती भूमिका जैन द्वितीय एवं श्रीमती कशिश पूर्वी राजेश तृतीय रहीं । केक सजाओ और भारतीय व्यंजन प्रतियोगिता में श्रीमती उमा देवी शर्मा, श्रीमती विभा मसीह और कृति जैन निर्णायक की भूमिका में रहीं ।

व्यापार मेला को सफल बनाने में सँस्था के संयोजक रामपाल सिंह, सहसयोंजक रामशरण यादव, अध्यक्ष महावीर सिंह, सचिव विनोद यादव, कोषाध्यक्ष धनराज परिहार, दिनेश गोयल, सतपाल मक्कड़, गोखलेश सिंह, विकास जैन, राहुल कुर्रे, आशीष कुमार सोनी, दीपक जैन, श्रेणिक पारेख, गौरव जैन, अनीष जैन, नीलेश केशरवानी, देवेंद्र परिहार, गिरीश सुथार, रणवीर सिंह, अनुराग सिंह, सूरज मंगलानी, विजय यादव, देवशंकर श्रीवास्तव, आशीष सिंह, राहुल साहू, हरिओम सिंह, मुकेश पांडेय, निशांत गुप्ता, आशुतोष सिंह, नागेश साहू, कोमल चौबे, सुनील वाधवानी, पप्पू शर्मा, राहुल मल्लाह, पवन यादव, श्रेयांश बैद, वैभव ताम्रकार, रॉकी सलूजा, चित्रकान्त सिंह, रवि साहू, संतोष जांगड़े, आर्या सिंह, अजय चंद्राकर सुरेश यादव सहित सँस्था के सभी सदस्य सक्रियता के साथ लगे हुवे है।