. मुंबई : बॉलीवुड एक्ट्रेस गौहर खान जल्द ही मां बनने जा रही है। हाल ही में इस खुशखबरी को एक्ट्रेस ने एक अनोखे अंदाज़ में फैंस के साथ शेयर किया है। एक्ट्रेस ने कुछ महीने तक जैद दरबार को डेट किया। जिसके बाद दोनों ने दिसंबर 2020 में शादी कर ली। वहीं, अब शादी के दो साल बाद दोनों जल्द अपने पहले बच्चे का स्वागत इस दुनिया में करने वाले हैं। जिसको लेकर कपल काफी एक्ससीटेटेड है।
इंस्टाग्राम पर वीडियो साझा कर फैंस को दी खशखबरी: इस खुशखबरी को गौहर खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो साझा करते हुए लिखा, ‘आपके प्यार और आशीर्वाद की जरूरत है।’ वीडियो में गौहर और जैद दोनों की कार्टून के फॉर्म में एक बाइक पर सवार हैं। इसके बाद लिखा आता है जब जी की मुलाकात जेड हुई तो हम एक से दो हुए और अब जल्द तीन होने वाले हैं। इतने ही बाइक के साथ वाली सीट जुड़ जाती है, जिस पर टेडी बियर बैठा नजर आता है। गौहर से इस वीडियो को शेयर करने के बाद से ही फैंस और दोस्त उन्हें बधाई दे रहे हैं।
39 साल की उम्र में मां बनने वाली हैं गौहर खानआलिया भट्ट, सोनम कपूर, बिपाशा बासु और देबिना बनर्जी के बाद अब एक्ट्रेस गौहर खान जल्द ही मां बनने वाली हैं। 39 साल की उम्र में एक्ट्रेस अपने पहले बच्चे को जन्म देने जा रही है। जिसको लेकर अभिनेत्री काफी खुश है। गौहर खान और जैद दरबार की खुशियों के लिए फिल्म और टीवी जगत के तमाम लोगों ने उन्हें ढेर सारी बधाई दी है। गौहर के फैंस भी काफी खुश हैं और उनकी व उनके आने वाले बच्चे के स्वास्थ के लिए कामना कर रहे हैं।2 साल पहले की थी शादी: बता दें कि गौहर खान के पति जैद दरबार, मशहूर संगीतकार इस्माइल दरबार के बेटे हैं।
गौहर खान और जैद दरबार ने 25 दिसंबर 2020 को शादी की थी। जैद, गौहर खान से 6 साल छोटे हैं। दोनों की शादी के वक्त गौहर को उम्र के फासले को लेकर काफी ट्रोल किया गया था। कहा जा रहा था कि जैद अपनी पत्नी से 12 साल छोटे हैं। जिसको लेकर जैद ने ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया था। बता दें कि जैद दरबार और गौहर खान की उम्र में केवल 6 साल का ही अंतर है।