नई दिल्ली : देश में महंगाई के बीच जनता के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। एक तरफ जहां लोग पेट्रोल के लिए जेब ढीली कर रहे हैं, वहीं एक खबर के मुताबिक़ अब पेट्रोल फ्री में मिलेगा। पट्रोल फ्री तो मिलेगा लेकिन कैसे ये हम आपको बताएंगे। एक तरीका है, जिससे आप हर साल फ्री में 50 लीटर पेट्रोल हासिल कर सकते हैं। यह पेट्रोल आपको इंडियन ऑयल के 20 हजार से ज्यादा पेट्रोल पंप से मिल सकता है।, एचडीएफसी बैंक और इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के बीच साझेदारी है, दोनों का एक क्रेडिट कार्ड है, जिससे खर्चा करने पर आपको पॉइंट्स मिलेंगे।
हर महीने मिल सकने वाले अधिकतम फ्यूल प्वॉइंट्स के आधार पर कार्डधारक हर साल 50 लीटर तक फ्री फ्यूल हासिल कर सकेगा।डिटेल में जानें कार्ड के — IOCL कार्ड से आप अपने खर्च का 5 फीसदी बचा सकते हैं। पहले छह महीनों में प्रति माह अधिकतम 250 फ्यूल पॉइंट्स तक मिल सकते हैं। इसके बाद अगले छह महीनों में प्रति माह अधिकतम 150 फ्यूल पॉइंट्स मिल सकते हैं।— किराने की खरीदारी और बिल भुगतान पर 5 प्रतिशत फ्यूल प्वाइंट्स मिलेंगे। दोनों में प्रति माह अधिकतम 100-100 फ्यूल प्वाइंट्स मिल सकते हैं।
इनके लिए कम से कम 150 रुपये की ट्रांजेक्शन होनी चाहिए।— किसी भी तरह की शॉपिंग करने पर 1 फ्यूल प्वाइंट प्रति 150 रुपये खर्च पर मिलेंगे।— साथ ही 1% फ्यूल सरचार्ज छूट मिलेगी, जो एक स्टेटमेंट साइकिल में अधिकतम 250 रुपये हो सकती है। इसके लिए कम से कम 400 रुपये का ट्रांजेक्शन होना चाहिए।प्वाइंट्स से मिलेगा फ्री पेट्रोल: ऐसे सभी लाभों को हासिल करने के बाद आप इंडियनऑयल पॉइंट (XRP) लेने के लिए इन फ्यूल पॉइंट्स (FP) को रिडीम कर सकते हैं। इन एक्सआरपी के बदले में आप पूरे भारत में 20,000 से ज्यादा इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप पर फ्री फ्यूल ले सकते हैं, जो अधिकतम 50 लीटर (एक साल में) तक हो सकता है।