नईदिल्ली। सरकार की ओर से सितंबर में पीएम किसान सम्मन निधि की 12 किस्त ट्रांसफर की गई थी। जिसके बाद अब करोड़ों किसान 13 किस्त का इंतजार कर रहे है। जानकारी के अनुसार, पीएम किसान सम्मान निधि की 13वीं दिसंबर से मार्च के बीच मिलनी है। खबर यह है कि 26 जनवरी से पहले किसानों के खाते में 13वीं किस्त पहुंच जाएगी। वहीं दूसरी ओर बिहार सरकार ने किसानों को बड़ा तोहफा दिया है।
बिहार सरकार ने ऐलान करते हुए किसानों को बीजों पर भारी सब्सिडी देने की घोषणा की है। सरकार ने यह योजना किसानों को ‘मुख्यमंत्री तीव्र बीज विस्तार योजना’ के तहत देने का बीजों पर हाई क्वालिटी वाले बीजों पर 90% तक की सब्सिडी दी जा रही है। नीतिश सरकार की इस लाभकारी योजना में जिस भी किसान भाई का चयन होता है। उसे दो तरह से फायदा होगा. पहला पीएम किसान की राशि के तौर पर और दूसरा बीज पर मिलने वाली सब्सिडी के तौर पर