पटना। गोपालगंज में अचानक ईंट-भट्ठे में चिमनी ब्लास्ट हो गया। जिससे 6 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 10 से ज्यादा घायल हैं। वहीं 20 से ज्यादा लोग अभी लापता हैं। जिसकी रेस्क्यू जारी है।
बता दें कि घटना स्थल पर अंधेरा होने की वजह से रेस्क्यू में परेशानी हो रही है। घटना रामगढ़वा थाना क्षेत्र के नरिरगिर गांव के पास का है। भट्टे के नीचे कई और लोगों के दबे होने की बात कही जा रही है। जिसके बाद और मजदूरों के मौत की बात सामने आ रही है। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों का इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल भेजा गया है। वहीं मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजने की तैयारी चल रही है।