भोपाल। मध्य प्रदेश में आगामी साल में विधानसभा चुनाव होने जा रहे है। आसे में पार्टी से नाराज चल रहे नेताओं का दल बदलने का सिलसिला शुरू हो गया है। इसी कड़ी में मध्य प्रदेश कांग्रेस को झटका लगा है। कांग्रेस से पूर्व विधायक और कद्दावर नेता ने कांग्रेस का हाथ छोड़ बीजेपी का दामन थाम लिया है। कांग्रेस से पूर्व विधायक रहे बृज बिहारी पटेरिया आज भाजपा की सदस्यता ले ली है। बता दें पटेरिया सागर के देवरी से विधायक रह चुके है। पार्टी से नाराज चल रहे पूर्व नेता ने बीजेपी का दामन थाम लिया है।
राजधानी भोपाल में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने उन्हे पार्टी की सदस्यता दिलाई। इस दौरान नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह मौजूद रहे। गौरतलब है कि बृज बिहारी पटेरिया कांग्रेस के दिग्गज नेताओं में से एक थे। पटेरिया 1998 में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीते थे। जहां एक तरफ कांग्रेस पार्टी के नेताओं से वन-टू-वन चर्चा कर आगामी चुनाव की रणनीति तैयार रही है। तो वहीं पार्टी से नाराज चल रहे नेता पार्टी का दामन छोड़ दूसरे दल में शामिल हो रहें है।
बृज बिहारी पटेरिया के बीजेपी के शामिल होने पर मंत्री भूपेंद्र सिंह ने ट्वीट कर बधाई दी और लिखा कि देवरी (सागर) से कांग्रेस पार्टी के पूर्व विधायक बृज बिहारी पटेरिया जी आज भाजपा परिवार में शामिल हुए। आ. प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी व मा. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी के नेतृत्व व नीतियों से प्रेरित हो श्री पटेरिया ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।