सतारा: कार में सवार बीजेपी विधायक जयकुमार गोरे के अलावा उनके दो गार्ड और ड्राइवर भी गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने बताया कि हादसा आज सुबह हुआ. संभवत: ड्राइवर ने कार से नियंत्रण खो दिया, जिसके चलते कार लोनंद-फलटन मार्ग पर पुल से करीब 30 फीट नीचे गिर गई.पुलिस ने बतयाा कि हादसे में बीजेपी विधायक जयकुमार गोरे और तीन अन्य लोग घायल हो गए.
जयकुमार गोरे को पुणे के रूबी हॉल क्लिनिक में भर्ती कराया गया है, जबकि अन्य घायलों का दूसरे अस्पतालों में इलाज चल रहा है. जयकुमार गोरे सतारा जिले में मान विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं.तभी ड्राइवर की लापरवाही से जयकुमार गोरे की फॉर्च्यूनर पुल से 30 फीट नीचे खाई में गिर गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में सभी का रेस्क्यू कर नजदीकि अस्पताल में भर्ती कराया.