दिल्ली:- सीएम योगी आज शनिवार को दिल्ली दौरे पर हैं. सीएम योगी राजधानी लखनऊ से दिल्ली के लिए रवाना हुए. जहां दिल्ली पहुंचने के बाद वे सीधे पीएम आवास पहुंचे. इस दौरान दोनों नेताओं के बीच करीब एक घंटे तक मुलाकात के दौरान बातचीत हुई है.
सीएम योगी ने प्रधानमंत्री को यूपी में होने वाले ग्लोबल इंवेस्टर समिट के लिए आमंत्रित किया है. हालांकि करीब एक घंटे तक मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के बीच हुई इस मुलाकात में राज्य में विकास कार्यों के संबंध में भी चर्चा हुई.