बेंगलुरु:- आनंद महिंद्रा ने दक्षिण कन्नड़ जिले के कतील के प्रसिद्ध श्री दुर्गा परमेश्वरी मंदिर के परिसर से शूट किया गया 57 सेकंड का एक वीडियो पोस्ट किया है। वीडियो में मंदिर में पारंपरिक पोशाक में एक लड़की को हाथी के सामने डांस करते हुए दिखाया गया है। डांस परफॉर्मेंस के बीच, हाथी सही समय पर लड़की के सामने झुक जाने पर उसे आशीर्वाद देता है।
वीडियो को शेयर करते हुए आनंद महिंद्रा ने कैप्शन में लिखा, ये अद्भुत वीडियो कर्नाटक के कतील में स्थित दुर्गापरमेश्वरी मंदिर का है। मुझे ऐसा लगता है जैसे मंदिर का ये हाथी हम सबको नए साल के उपलक्ष्य में आशीर्वाद दे रहा है।