आज हम आपके लिए एक देसी कपल का स्टंट वीडियो लाए हैंए जिसे देखने के बाद लोग बंदे को श्पागलश् कह रहे हैं। दरअसलए पत्नी को बाइक पर बैठाकर इतना खतरनाक स्टंट करता है कि उसे देखकर आपको भी गुस्सा आ जाएगा। बुलेट पर एक कपल ट्रेवल कर रहा था कि तभी बंदे ने ऐसा खतरनाक स्टंट कर दिया कि उसे देखने के बाद लोग शख्स की खूब आलोचना कर रहे हैं।
इस क्लिप में हम देख सकते हैं कि काली कमीज और नीली जींस पहने एक शख्स बुलेट को दौड़ा रहा हैए जिसकी बैक सीट पर उसकी पत्नी सज.धजकर बैठी है! बंदा पहले चलती बाइक की गद्दी पर उकड़ू बैठता है और फिर धीरे.धीरे हैंडल को छोड़ते हुए सीट पर एकदम सीधा खड़ा हो जाता है। इस दौरान महिला बैक सीट पर पत्थर बनकर बैठी रहती है। वह जरा भी नहीं हिलती डुलती। क्योंकि अगर गलती से भी मिस्टेक होतीए तो दोनों की जान पर बन आती।