कोरबा / युवाओं को रोजगार प्रदान करने जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र कोरबा में 04 जनवरी कोे रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। रोजगार मेले के माध्यम से जिले के युवाओं को अपना भविष्य संवारने का सुनहरा मौका मिलेगा।कुल 180 पदों पर भर्ती की जाएगी। 10वीं,12वीं पास तथा स्नातक युवाओं को रोजगार के अवसर दिए जाएंगे।
बेरोजगार युवाओं की भर्ती इंटरव्यू-प्लेसमेंट के माध्यम से की जाएगी। इस मेले में कुल आठ कंपनियां शामिल हो रही हैं। रोजगार मेले के माध्यम से मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव,काउंसलर,असिस्टेंट प्रोफेसर मैनेजमेंट,ऑफिस बॉय,लैब असिस्टेंट,क्रेडिट मैनेजर,टेलीकॉलर, सेल्स मैनेजर,इंश्योरेंस एडवाइजर आदि पदों में भर्ती की जाएगी। जिले के इच्छुक बेरोजगार युवा 4 जनवरी 2023 को सुबह 11 बजे जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र कोरबा में उपस्थित होकर रोजगार के अवसर प्राप्त कर सकते हैं।