रायपुर। रायपुर पुलिस महानिरीक्षक अजय यादव के मार्गदर्शन में एसएसपी प्रशान्त अग्रवाल निर्देशानुसार यातायात पुलिस रायपुर द्वारा दिनांक 11 जनवरी से 17 जनवरी 2023 तक 33 वा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह 2023 का आयोजन किया जा रहा है। सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान यातायात पुलिस रायपुर द्वारा सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम एवं लोगों में यातायात नियमों के पालन के प्रति जागरूकता लाने तरह-तरह के जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।
सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम एवं यातायात नियमों के पालन के प्रति जागरूकता लाने हेतु यातायात पुलिस रायपुर का सहयोग करने वाले स्वयंसेवी संस्था तथा सड़क दुर्घटनाओं में घायलों की मदद कर त्वरित उपचार हेतु हॉस्पिटल पहुंचा कर जान बचाने वाले व्यक्तियों को गुड समेरिटन्स (नेक व्यक्तियो) के रूप में सम्मानित किए जाने के निर्देश पर आज दिनांक 16 जनवरी 2023 को ट्रांजिट मैस रायपुर में सम्मान समारोह का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
विशिष्ट अतिथि अजय यादव पुलिस महानिरीक्षक गुप्तवार्ता/ रायपुर रेंज, प्रशांत अग्रवाल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला रायपुर की अध्यक्षता में एवम् जितेंद्र शुक्ला सेनानी 16 वी वाहिनी की उपस्थिति में संपन्न हुआ। सम्मान समारोह कार्यक्रम में सर्वप्रथम मंचस्थ अतिथियों का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया तत्पश्चात अतिथियों का उद्बोधन हुआ जिसमें मुख्य अतिथि माननीय श्री सत्यनारायण शर्मा जी द्वारा उपस्थित गुड समेरिटन को घायलों की जान बचाने में सहायता करने के लिए बधाई दी एवं स्वयंसेवी संगठन के सदस्यों को भी यातायात जन जागरूकता कार्यक्रम में यातायात पुलिस का सहयोग करने के लिए बधाई दी गई साथ ही लोगों से नियमों का पालन कर वाहन चलाने हेतु अपील की गई।