
मुगेली पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह के निर्देशन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिभा पांडेय के मार्गदर्शन जिले में सड़क सुरक्षा सप्ताह अंतर्गत वाहन फिटनेस चालक आंख जांच कैंप का आयोजन किया गया साथ ही व्यस्त चौक चौराहों जहां जाम लगता है यातायात प्रभारी परिवहन अधिकारी यातायात निरीक्षक हमराह स्टाफ द्वारा हेलमेट पहनकर सीट बेल्ट लगाकर वाहन चलाने लोगों को सुरक्षित ड्राइविंग के लिए प्रोत्साहित किया यातायात पुलिस दुपहिया वाहनों में तीन सवारी ना चलने शराब पीकर वाहन नहीं चलाने खतरनाक स्टंट से बचने सड़क पर घायलों की मदद सहित लोगों से अनेक अपील करते हुए यातायात सड़क सुरक्षा सप्ताह हेतु कार्ययोजना तैयार कर औपचारिक शुभारंभ बी.आर.साव स्कूल ग्राउण्ड में हेलमेट बाईक रेली के साथ किया।

द्वितीय चरण पड़ाव चैक में नाबालिग बच्चों को वाहन न चलाने के संबंध में समझाईस दी गई,साथ ही यातायात नियमों का पालन करने वाले चालकों को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया सरस्वती शिशु मंदिर एवं आत्मानंद स्कूल में जाकर बच्चों को नियमों के प्रति जागरूक किया गया,जिसमें सड़क पर चलने के नियम,लाईसेस अनिवार्य दस्तावेज साथ रखने पोस्टर बैनर रंगोली,चित्रकला,निबंध,यातायात स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजित किया गया आटो बस चालकों को वर्दी नेमप्लेट लगाने समझाईस दी गई।चालकों के लिये स्वास्थ्य शिविर का आयोजन स्काउट गाईड को यातायात पुलिस के साथ मुख्य चैक मार्गों में ड्यूटी कराया गया।

हेलमेट सीटबेल्ट धारण कर वाहन चलाने वाले चालकों को पुष्पगुच्छ भेंटकर सम्मानित किया गया,गलत साईड वाहन चलाने वालों को समझाईस दी गई। बी.आर. साव स्कूली बच्चों साथ यातायात पुलिस मुंगेली शहर में यातायात श्लोगन बैनर-पोस्टर के साथ रैली निकाली नियमों के प्रति किया गया सचेत साथ ही आत्मानंद स्कूल में जाकर बच्चों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया। इसके अतिरिक्त रंगोली,चित्रकला,निबंध, यातायात स्लोगन के प्रतिभागियों को तथा स्काउट गाईट के बच्चों को पुरस्कार वितरण किया जाकर स्कूली बच्चों को चाॅकलेट,बिस्कीट का वितरण कर समारोह का समापन किया गया।

