*महासमुंद:-* 5 लाख के गांजा के साथ कार सवार को गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के मुताबिक पुलिस को मुखबिर से सूचना मिला कि एक व्यक्ति व्यक्ति सफेद रंग स्वीफ्ट डिजायर कार से अवैध मादक पदार्थ गांजा लेकर उडिसा से छत्तीसगढ होते उत्तरप्रदेश ले जाने वाला है, जिस सूचना पर पुलिस वाले परसकोल चौक पहुंचकर नाकाबंदी करते खडे थे. उक्त संदीग्ध वाहन उडिसा की ओर से आते दिखा जिसे रोककर तलाशी ली गई.
पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम सत्येन्द्र कुमार पटेल पिता वासुदेव पटेल उम्र 32 साल साकिन मोतीपुर टिकैत थाना भटनी जिला देवरिया उत्तरप्रदेश हाल खुर्शीपार जोन 03 गली नंबर 08 शर्मा आश्रम कालोनी थाना खुर्शीपार जिला दुर्ग छत्तीसगढ़ का रहने वाला बताया। जिसके कार का तलाशी लेने पर गांजा होना पाया गया. जब्त गांजे की कीमत 5,20,000/- रूपये है. आरोपी के विरूद्ध धारा 20(ख) एनडीपीएस के तहत थाना बसना में कार्यवाही कर आरोपी को गिरफतार किया गया है।