संयुक्त राज्य अमेरिका के मिसौरी शहर में बैचलर टैक्स लगता है। वहां आप बैचलर रहना चाहते हैं या रहते हैं तो आपको टैक्स देना पड़ेगा। 21 साल से 50 साल के बैचलर पुरुषों से 1 डॉलर टैक्स के रूप में लिया जाता है। टैक्स मैरीलैंड में हर घर से टॉयलेट के फ्लश का टैक्स लिया जाता है। टैक्स मैरीलैंड में पानी के ख़र्च पर नज़र रखने के लिए हर घर से 5 डॉलर प्रति महीने का टॉयलेट फ्लश टैक्स लगाया जाता है।
भारत में केरल में फैट टैक्स लगाया जाता है। भारत के केरल में 14.5% का फैट टैक्स लिया जाता है। ताकि लोग कम मात्रा में जंक फूड खाएं और अपने स्वास्थ्य पर ज्यादा ध्यान दें। दुनिया के किसी भी कोने में चले जाइए आपको टैक्स देना ही पड़ेगा। टैक्स सिर्फ आपकी कमाई पर ही नहीं लगता, बल्कि इंसान हर रोज कई तरह के टैक्स अदा करता है। आप माचिस के पैकेट से लेकर राशन तक… जो कुछ भी खरीदते हैं उस पर आप अनजाने में ही सही लेकिन सरकार को टैक्स अदा करते हैं।