देहरादून : आज देशभर में गणतंत्र दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस अवसर पर देशभर की तस्वीरें और वीडियों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस बीच एक बेहद रोचक वीडियों केदारनाथ से सामने आया है जहां सुरक्षा में तैनात ITBP के सैनिकों ने मंदिर समिति के कर्मचारियों के साथ मिलकर 26 जनवरी (गणतंत्र दिवस) के मौके पर तिरंगा झंडा फहराया और राष्ट्रगान भी गाया।
बता दे कि केदारनाथ के साथ ही लद्दाख के करगिल से भी झंडा वंदन की शानदार तस्वीरें सामने आईं है बताया जा रहा है यहां -15 डिग्री सेल्सियस तापमान के बीच तिरंगा फहराया गया।