वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने आदिवासियों के विकास के लिए अहम घोषणाएं की हैं। उन्होंने कहा हैं की देशभर के आदिवासियों के लिए शिक्षा के क्षेत्र में संसाधन बढ़ने के प्रयास जारी है। इसके लिए सरकार अलग-अलग राज्यों में आदिवासियों के लिए विशेष स्कूलों की स्थापना करेंगी। इसके अलावा उनके विकास के लिए 15 हजार करोड़ रुपए का भी प्रावधान किया जाएगा। बात करें रेलवे की तो निजीकरण में भागीदारी बढ़ाई जाएगी। सरकार ने देश में 50 नए एयरपोर्ट के स्थापना की भी बात इस बजट में कही हैं।वैश्विक अर्थव्यवस्थाओं में भारत एक चमकता सितारा,
गरीबों को एक साल तक फ्री में मिलेगा राशन
मोदी सरकार 2.0 का आखिरी आम बजट आज संसद में पेश होने जा रहा हैं। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का बजट भाषण भी शुरू हो चुका हैं। देशभर की निगाहें इस बजट पर टिकी हुई हैं। लोग जानने को उत्सुक हैं की महंगाई, कोविड के बीच सरकार उन्हें राहत देने के लिए इस बजट में किस तरह के कदम उठाएगी?
सरकार का दावा हैं की कोविड महामारी के बीच सरकार ने महंगाई और मुद्रास्फीति से बेहतर ढंग से देश को बाहर निकाला हैं. इस दौरान देश के 80 करोड़ परिवारों को मुफ्त अनाज भी मुहैय्या कराया गया. इसके अलावा दवाओं के दाम के साथ ईंधन की कीमतों में स्थिरता आई हैं. विश्वास जताया जा रहा हैं की मध्यमवर्गीय परिवारों के लिए इस बजट में काफी कुछ खास होगा।