सहसपुर। सहसपुर में एक महिला ने अपनी मासूम बेटी के साथ की गृह क्लेश के चलते आत्महत्या कर ली। गृहक्लेश से तंग एक महिला अपने मासूम बच्ची के साथ मेवा नवादा रेल लाइन पर पहुंची और सामने से आ रही ट्रेन के सामने खड़ी हो गई, जिससे महिला और उसकी मासूम बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना से सहसपुर में शोक व्याप्त हो गया। जानकारी के अनुसार, सहसपुर मेवा नवादा रेलवे लाइन फाटक संख्या 339 व 340 पर शुक्रवार दोपहर करीब 2.30 बजे मोहल्ला मोलवियान कोटपुरा निवासी सबा इकबाल (30) पत्नी ओसामा रईस अपनी मासूम बेटी आरिफा (4) के साथ पहुंची और सामने से आई ट्रेन के आगे कूद गई। दोनों मां-बेटी की ट्रेन से कटकर मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, सबा की शादी 6 वर्ष पूर्व आयाज़ पुत्र इनाम निवासी मोहल्ला मोलवियान सहसपुर से हुई थी। शादी के 2 वर्ष बाद दोनों का तलाक हो गया। इसके बाद सबा की दूसरी शादी सहसपुर में ही ओसामा रईस पुत्र रईस अहमद निवासी मोहल्ला मोलवियान से हुई थी। बताया कि पारिवारिक तनाव के कारण सबा ने अपनी पुत्री के साथ यह आत्मघाती कदम उठाया। घटनास्थल पर पहुंचे बड़े भाई रो रो कर बुरा हाल था। मोहल्ले में भी शोक का माहौल है।