पीएम मोदी ने बीते दिनों लोकसभा और राज्यसभा में राहुल गांधी के आरोपों पर जोरदार भाषण दिया। पीएम मोदी के भाषण पवर बीजेपी सांसदों ने खूब तालियां पीटी। वहीं इसी बीच लोकसभा में पीएम मोदी के दिए भाषण की एक क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने पीएम मोदी के भाषण पर ताली नहीं बजाई। अब ट्विटर पर कई यूजर्स ने इस वीडियो को शेयर करते हुए पीएम मोदी पर निशाना साध रहे हैं।
दरअसल, यह वीडियो तब का है, जब पीएम मोदी कहते हैं कि मोदी पर यह भरोसा टीवी चैनलों, अखबार की सुर्खियों से पैदा नहीं हुआ है, बल्कि जीवन खपा दिया है। देश के लोगों के लिए खपा दिया है। इसके बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, नरेंद्र सिंह तोमर, नितिन गडकरी समेत बीजेपी के तमाम सांसदों ने मेज थपथपाकर ताली बजाई। इस दौरान विपक्ष की ओर से अडानी-अडानी की भी आवाजें आती रहीं। वहीं, बीजेपी सांसद मोदी-मोदी कहते रहे। ट्विटर पर वायरल हो रहा नितिन गडकरी का वीडियो इसी दौरान का है।
जानिए क्या है वीडियो का सचसोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है यह वीडियो पूरा नहीं है, बल्कि एक छोटा सा हिस्सा है। संसद टीवी के यूट्यूब चैनल पर पूरा वीडियो अपलोड किया गया है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि पीएम मोदी के भाषण के दौरान नितिन गडकरी ने भी मेज थपथपाकर ताली बजाई। वीडियो में 54 मिनट 18 सेकंड पर नितिन गडकरी मेज थपाथपाते हुए दिखाई दे रहे हैं। हालांकि, यह जरूर है कि गडकरी ने कुछ देर के बाद बंद कर दिया, जबकि अन्य सांसद मेज थपथपाते रहे और मोदी-मोदी के नारे भी लगाते रहे। वहीं, कुछ देर के बाद नितिन गडकरी ने फिर मेज थपथपाना शुरू किया, लेकिन तुरंत ही कैमरा उनकी ओर से हटकर दूसरी ओर चला गया। ऐसे में सोशल मीडिया पर जो दावा किया जा रहा है कि नितिन गडकरी ने पीएम मोदी के भाषण पर ताली नहीं बजाई, वह गलत है।