मुंबई। उर्फी जावेद किसी पहचान की मोहताज नहीं। आए दिन सोशल मीडिया पर एक से बढ़कर एक वीडियो पोस्ट करती रहतीं है। यहीं वजह है कि उर्फी जावेद का नाम सुर्खियों में बना रहता है।
इस बार उर्फी ने ऐसी चीज से अपनी ड्रेस बनाई हैं कि जिसके बारे में कोई सोच भी नहीं सकता। उर्फी ने इस बार उन्होंने कपड़े सुखाने वाली चिमटियों से ही ड्रेस बना डाली है। एक्ट्रेस का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
बता दें कि उर्फी साइकिल की चैन, कोल्ड ड्रिंक की कैन, नाखून और बालों सहित अन्य कई चीजों से अपने लिए ड्रेस बना चुकी हैं, जिनके बारे में कोई सोच भी नहीं सकता। अब हाल ही में उर्फी का एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
एक्ट्रेस उर्फी जावेद ने अपने इस्टाग्राम अकाउंट पर एक नया वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो के शुरूआत में एक्ट्रस कुछ कपड़ों और चिमटियों के साथ नजर आ रही हैं। अचानक उन्हें आइडिया सूझता है। और अगले ही पल वह क्लोथ पिन से बनी ड्रेस पहने नजर आती हैं। उर्फी ने क्लोथ पिन से वन पीस ड्रेस बनाई। जिसमें वह बहुत सुंदर लग रही थीं। इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा है, कुछ फनी केप्शन ही बता दो।