भारत इस समय विकास के नए कीर्तिमान लगातार रच रहा है। केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गड़करी ने देश भर में कई बड़े प्रोजेक्ट्स को हरी झंडी दी है और नेशनल हाइवे की संख्याओं में बढ़ोत्तरी की है जिससे आवागमन आसान और माल परिवहन काफी सस्ता हुआ है। नेशनल प्रोजेक्ट्स बनाने से आवागमन की दूरी काफी हद तक कम हो गई है जिससे सामान का आयात-निर्यात करने में काफी कम समय लग रहा है और इससे डीजल की लागत भी काफी कम हुई है।
इसी विकास की गति को एक नया आयाम देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज रविवार को देश के सबसे बड़े एक्सप्रेस-वे के पहले फेज का उद्घाटन किया। उद्घाटन के बाद पीएम ने कांग्रेस पर भी जोरदार हमला बोलै। पीएम ने कहा- कांग्रेस सीमावर्ती इलाकों में सड़क बनाने से डरती थी। उन्हें लगता था कि दुश्मन हमारी बनाई सड़कों से चलकर देश के भीतर आ जाएगा। मुझे समझ नहीं आता कि कांग्रेस क्यों हमारे सैनिकों के शौर्य और बहादुरी को कम आंकती रही है।
उन्होंने आगे कहा – कांग्रेस ने यहां क्या हाल बना दिया है, कांग्रेस कैसे सरकार चला रही है, ये राजस्थान के लोगों से छिपा नहीं है। अभी कुछ दिन पहले बजट सत्र के दौरान जो कुछ हुआ, उसकी चर्चा हर तरफ है। हमने 9 वर्षों में उन क्षेत्रों और वर्गों पर ध्यान दिया है जो विकास से वंचित थे। हमने वंचितों को वरीयता दी है। गरीब हो, दलित हो, पिछड़े हो, आदिवासी हो, रेहड़ी-पटरी वाले हो, किसान हो हमने सभी वर्गों का ध्यान रखा है। दशकों तक राजस्थान को कुछ लोगों ने बीमारू राज्य कहकर के चिढ़ाया है। लेकिन भाजपा राजस्थान को विकसित भारत का सबसे मजबूत आधार बना रही है।
देश के प्रमुख शहरों को 40 इंटरचेंज की मदद से जोड़ेगा
120 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चला सकते हैं फोर व्हीलर
एक्सप्रेस वे के दोनों सड़कों के बीच की जगह में वृक्षारोपण किया गया है
दो वाहनों के बीच की दूरी को सामान्य एक्सप्रेस वे की तुलना से 4 गुना ज्यादा बढ़ाकर ढाई सौ मीटर कर दिया गया है
इस हाइवे से जयपुर से दिल्ली जाने का टाइम आधा हो जाएगा
ये एक्सप्रेस-वे बंदरगाहों, लॉजिस्टिक पार्क को कई राज्यों से जोड़ेगा