पुलिस अधीक्षक योगेश कुमार पटेल के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अर्चना झा के मार्गदर्शन में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय सेमरा में मुख्यमंत्री द्वारा चलाए जा रहे महिलाओं एवं बेटियों की सुरक्षा के लिए "हमर बेटी हमर मान" एवं जागो पी एम जागरूकता कार्यक्रम किया गया ,जिसमें विद्यार्थियों को महिला सुरक्षा के संबंध में कानूनी अधिकार, पोक्सो एक्ट,गुड टच,बैड टच,साइबर क्राइम,यातायात नियमों अभिव्यक्ति ऐप की विस्तृत जानकारी देते हुए ऐप डाउनलोड कराया गया साथ ही साइबर यातायात महिलाओं व बच्चों के लिए जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर दी गई l जागरूकता कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य एन के तिवारी अन्य शिक्षक- शिक्षिका महिला सेल की टीम सत्या बिसेन,रेशू गौतम,सकुनवती मार्को उपस्थित रहे l