पाकिस्तान की जनता को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है। भुखमरी की मार झेल रहे इस देश की इकॉनॉमी काफी खराब हो गई है और कंगाली के मुहाने पर आ कर खड़ा हो गया है। बता दें कि लगातार आटा, गैस और तेल की कीमतों में काफी बढ़ोत्तरी हो गई है। वहीँ इसके बाद आज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में भारी बढ़त हो गई है।
बता दें कि आज पेट्रोल की कीमत में 22 और डीजल की कीमत में 17 रूपए की बड़ी बढ़त हुई है जिसके बाद पेट्रोल की कीमत 272 और डीजल 280 पाकिस्तानी रुपए पहुंच गया है। पिछले एक महीने में पेट्रोल 58 रुपए और डीजल 53 महंगा हुआ है।16 जनवरी को पेट्रोल की कीमत 214.8 रुपए तो डीजल की कीमत 227.80 रुपए थी।
पाकिस्तान में इस समय भारी कंगाली का माहौल है। कई बड़े उद्योगपति भी कंगाली के रास्ते पर हैं। पाकिस्तानी सरकार ने कई देशों से भारी ब्याज पर पैसे लिए हैं।