बॉलीवुड के मशहूर टीवी एक्टर औऱ बिग बॉस 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला आज भले ही हमारे बीच ना हो लेकिन उनकी बातें अक्सर होती रहती हैं. ऐसे में अब हाल ही में बिग बॉस में उनके साथी कंटेस्टेंट रहे असीम रियाज ने सिद्धार्थ को लेकर कुछ चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. हाल ही में होस्ट सिद्धार्थ कन्नन के साथ एक इंटरव्यू में असीम ने सिद्धार्थ शुक्ला की जीत पर खुलकर बात की और साथ ही उन्होंने सिड की मौत पर भी बेहद हैरान करने वाली बाते की हैं जिन्हें सुवकर हर कोई हैरान रह गया है।
असीम ने बताया है कि निधन वाले दिन सिद्धार्थ उनके सपने में आए थे.असीम रियाज ने हाल ही में मशहूर आरजे सिद्धार्थ कनन के शो में शिरकत की थी उन्होंने इस दौरान बेहद हैरान करने वाले खुलासे कहा ‘मैं कसम खाकर कहता हूं कि वो मेरे सपने में आया था. मुझे पता था कि कुछ गलत होने वाला है.
मेरे कजिन रुहान का मेरे पास फोन आया, उसने मुझसे कहा है कि भाई न्यूज ऑन करो. हालांकि उसने मुझे सच्चाई नहीं बताई क्योंकि उसे पता था कि मैं कितना इमोशनल और संवेदनशील इंसान हूं. बाद में सिड की अचानक से मौत की खबर सुनकर मैं सुन्न हो गया.’