Bilaspur: अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर स्नातक/ स्नातकोत्तर / डिप्लोमा पाठ्यक्रमों की मुख्य परीक्षा – 2023 अंतिम (स्थायी) समय-सारणी जारी कर दी गई है। प्रश्नपत्रों के क्रम परीक्षा आयोजन के दृष्टिकोण से विश्वविद्यालय के सुविधानुसार होंगे. 2. परीक्षा कार्यक्रम जारी होने के पश्चात / परीक्षा अवधि में राज्य शासन स्थानीय प्रशासन द्वारा सार्वजनिक अवकाश घोषित होने पर भी परीक्षाएं यथावत अधिसूचित समय सारणी अनुसार आयोजित होंगे. महाविद्यालयों एवं परीक्षार्थियों को समय-सारणी का अवलोकन कर लेने कहा गया है। विश्वविद्यालय की वेबसाईट www.bilaspuruniversity.ac.in पर भी टाइम टेबल देखा जा सकता है।