एक विवादित जैकेट ऑनलाइन मार्केट में बिक रही है। दावा किया जाता है कि यह “मानव त्वचा” से बना प्रतीत होता है। इसकी कीमत करीब 60 हजार रुपए है।
सोशल मीडिया पर कई लोगों ने इस जैकेट को लेकर सवाल उठाए हैं। एक यूजर ने लिखा कि इन जैकेट्स को बेचना शर्म की बात है। एक अन्य यूजर ने लिखा कि फायदे के लिए लोग इंसानियत भूल जाते हैं।न्यूयॉर्क पोस्ट के मुताबिक, इस जैकेट को ऑनलाइन ऑर्डर किया गया है और इसे बनाने में तीन हफ्ते का वक्त लगता है।
इसे बेचने वाले व्यापारी ने अपना नाम नहीं बताया, लेकिन कहा कि, ये कोट ऐसे दिखते हैं जैसे इंसानों की खाल से बने हों। लेकिन यह वास्तव में मानव त्वचा से नहीं बना था।
प्रोडक्ट के डिस्क्रिप्शन में लिखा है, ‘ह्यूमन स्किन जैकेट’. इसमें बताया गया है कि यह किस तरह बनाई जाती है. दुकानदार की तरफ से कहा गया कि ‘जो जैकेट आपको फिट हो उसे हमारे पास भेज दें. इसे फिर इंसानी खाल जैसी दिखने वाली चीज से कवर कर दिया जाएगा. इसके बाद ये आपको डिलीवर की जाएगी.’
कहां से आया जैकेट का आइडिया?
‘ह्यूमन स्किन जैसी किसी चीज़ से जैकेट बनाने का आइडिया 1991 की एक फ़िल्म से लिया गया था जिसमें एक सीरियल किलर ऐसी ही जैकेट बनाता है। नकली चमड़े की जैकेट के विक्रेता का कहना है कि इसमें एक आंतरिक जेब और एक बाहरी जेब है। वहीं ये ‘ह्यूमन स्किन इन दिनों चर्चा बनी हुई है।प्रत्येक आइटम एक विशेष “सिलिकॉन लेटेक्स लैमिनेट” से बना है। भारी कोट में टैटू और अन्य चीजें जोड़ी जाती हैं। जैकेट का डिजाइन ऐसा है कि इसे देखते ही हर कोई डर जाता है। हालांकि बहुत से लोग इसे करने वालों की तारीफ भी करते हैं। एक शख्स ने तो कई जैकेट्स का ऑर्डर भी दे दिया।