पंजाब की मान सरकार में शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। मंत्री की शादी आईपीएस अधिकारी और मानसा की एसपी ज्योति यादव से होने जा रही है। उनका विवाद श्री आनंदपुर साहिब में होगा। शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस और आईपीएस अधिकारी के परिजनों ने शादी की तैयारियां शुरू कर दी हैं। उनकी सगाई हो गई है और उन्होंने सगाई के समय की एक फोटो भी साझा की है। वहीं शादी समारोह को लेकर रोपड़ जिला प्रशासन भी सुरक्षा इंतजाम करने में जुट गया
ज्योति यादव का परिवार गुरुग्राम में रहता है। वे भारतीय पुलिस सेवा की 2019 बैच की अफसर हैं। हरजोत सिंह बैंस आनंदपुर साहिब सीट से विधायक हैं साथ ही पंजाब सरकार में एजुकेशन मिनिस्टर हैं। 31 वर्षीय बैंस आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य हैं। बैंस ने चुनाव में पंजाब विधानसभा के स्पीकर रहे राणा केपी सिंह को 45,780 वोटों से हराया था।
उनकी शादी की तारीख फिलहाल सामने नहीं आई है। बताया जा रहा है कि उनकी शादी में दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल, पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया का परिवार, पंजाब सीएम भगवंत मान समेत कई बड़े नेता शिरकत करेंगे।