हरियाणा। गुरुग्राम में रील बनाने के चक्कर दो युवाओं ने फिल्मी स्टाइल में चलती कार से नकली नोट उड़ाए. इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद गुरुग्राम पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. दोनों युवक दिल्ली के रहने वाले हैं. युवकों ने वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर अपलोड किया था. दोनों आरोपियों को गुरुग्राम पुलिस ने हिरासत में लिया है.पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यूट्यूबर जोरावर सिंह कलसी और उसके दोस्त के खिलाफ सुशांत लोक पुलिस स्टेशन में विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है.
पुलिस के मुताबिक, कलसी ने 2 मार्च को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक रील पोस्ट की, जिसमें वह और एक अन्य शाहिद कपूर-स्टारर वेब सीरीज ‘फर्जी’ के एक सीन को रीक्रिएट कर रहे हैं. रील में कलसी अपने साथी से गोल्फ कोर्स रोड के अंडरपास से गुजरते हुए चलती कार से नोट फेंकना शुरू करने के लिए कहता है. इसके बाद नोट फेंके जाते हैं. इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को लाखों लोगों ने देखा. इस दौरान कई लोगों ने सवाल किया कि क्या ऐसे वीडियो रिकॉर्ड करने की अनुमति मांगी गई थी. अधिकारियों ने बताया कि सहायक उप निरीक्षक मोहम्मद जाहिद की शिकायत के बाद मंगलवार को सुशांत लोक पुलिस थाने में केस दर्ज किया गया.
शिकायत में कहा गया है कि रील में नजर आने वाले आरोपी एक-दूसरे को वेब सीरीज वाले कैरेक्टर्स की तरह बुला रहे थे. एसीपी विकास कौशिक ने कहा कि YouTuber जोरावर सिंह कलसी को गिरफ्तार कर लिया गया है . वह दिल्ली के तिलक नगर इलाके का रहने वाला है. उससे पूछताछ के बाद अन्य तीन युवकों को भी पकड़ा गया. आरोपियों ने इस वीडियो को बनाने में नकली नोटों का इस्तेमाल किया है. 24 साल का जोरावर सिंह कलसी मीडिया इन्फ्लुएंसर है, कलसी के यूट्यूब पर 3.51 लाख सब्सक्राइबर्स हैं. वहीं इंस्टाग्राम पर 342K फॉलोअर्स हैं.